अलीगढ़ निवासी मैनपुरी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्प कुमार जादौन की गुरुवार की सुबह डेंगू से मौत हो गई.
अलीगढ़ (Aligarh), उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और हाथरस में वायरल की चपेट में सैकड़ों लोग बीमार हैं. कई गांव के गांव इसकी महामारी से परेशान हैं. वहीं बता दें मैनपुरी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्प कुमार जादौन की गुरुवार की सुबह डेंगू (dengue) से मौत हो गई.
पिछले 6 दिनों से दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. बता दें डॉ. जादौन बीजेपी नेता श्यौराज सिंह के रिश्तेदार और हाथरस के पूर्व विधायक राजवीर सिंह के समधी थे. डॉ का अंतिम संस्कार नरौरा के गंगाघाट पर किया गया.
Dengue की चपेट में सैकड़ों
वैसे डॉ पुष्प कुमार जादौन मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गांव फज़लपुर के रहने वाले थे. अलीगढ़ में वो अपने परिवार के साथ रामघाट रोड स्थित विक्रम कालोनी में रहते थे. वर्तमान में मैनपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे.
परिजनों का बुरा हाल है. उनका कहना है कि 19 अक्टूबर को डॉ जादौन को वरुण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबियत ज्यादा ख़राब होने पर 26 अक्टूबर को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास उनकी मौत हो गई.
बता दें कि बीजेपी पार्षद निलेश मित्तल समेत दर्जनों जिला अस्पताल में और मेडिकल कॉलेज के तीन वार्ड पूरे डेंगू (dengue) मरीजों से भरे पड़े हैं. इसके अलावा जनपद के निजी अस्पतालों में अधिक संख्या में लोग डेंगू की चपेट में हैं.