कौशलेन्द्र कनौजिया पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएट हैं. आपने जर्नलिज्म की औपचारिक शुरूआत राजधानी लखनऊ में स्पष्ट आवाज़ अखबार के वेब डिवीजन के साथ की. 2017 के आस-पास आप इलेक्ट्रानिक चैनल ‘इंडिया वॉच’ के साथ जुड़ गये. ‘वंदे भारत’ न्यूज़ पोर्टल के साथ भी आप जुड़े रहे हैं। सम्प्रति आप लोकल हेडिंग के लखनऊ ऑफिस का हिस्सा हैं. सोशल मुद्दों से आपका खास लगाव है.