भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला का कहना है कि उसका पति सात महीनों से घर से बाहर था लेकिन वो उसके सपनों में आता था इसलिए वो गर्भवती हो गयी.
भागलपुर(Bhagalpur)- बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला का कहना है कि उसका पति सात महीनों से घर से बाहर था लेकिन वो उसके सपनों में आता था इसलिए वो गर्भवती हो गयी.
दरअसल, जगदीशपुर थाना क्षेत्र की एक महिला से मिलकर भागलपुर जोन के डीआईजी विकास वैभव भी हैरान रह गए. महिला का कहना है कि उसका भाई पिछले सात महीने से कोलकाता में रह रहा था और इधर उसकी भाभी गर्भवती हो गई.
महिला ने बताया कि उसके बड़े भाई की शादी पांच साल पहले हुई थी. उसकी दो साल की एक बेटी भी है. सात महीने पहले उसका भाई तकाम के चलते कोलकाता गया था. जब वो घर वापस लौटा तो उसकी पत्नी तीन महीने की प्रेग्नेंट थी.
घरवालों ने महिला को लेकर गांव में पंचायत बिठाई गई. जब महिला से पूछा गया कि यह बच्चा किसका है, तो उसने बताया कि यह बच्चा उसके पति का है. पति सपने में आता था जिसके चलते वो गर्भवती हो गयी. हालांकि जब महिला का फोन चेक किया गया तो उसमें एक लड़के का नंबर था. माना जा रहा है कि महिला के उसके साथ अवैध संबंध थे.